प्रिय उम्मीदवारों,
जैसा कि हम जानते हैं कि रेलवे ALP परीक्षा 2018 RRB द्वारा 21 से 23 जनवरी 2019 तक आयोजित की गयी थी जिसका पुनः परीक्षा 8 फरवरी 2019 को आयोजित किया गया था। RRB 14 फरवरी 2019 को रेलवे ALP स्टेज- II उत्तर कुंजी जारी करेगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें।
नोट: लॉग इन करने का फॉर्म केवल 14-02-2019 13 घंटे 00 मिनट से 17-02-2019 23 घंटे 55 मिनट के बीच उपलब्ध होगा