Q1. A merchant marked the price of an article by increasing its production cost by 40%. Now he allows 20% discount and gets a profit of Rs. 48 after selling it. The production cost is
एक व्यापारी एक वस्तु का मूल्य उसके उत्पादन मूल्य से 40% बढ़ाकर अंकित करता है. अब वह 20% छूट देता है और उसे बेचने के बाद 48रु का लाभ प्राप्त करता है. उत्पादन मूल्य है:
(a) Rs. 320 /रूपए
(b) Rs. 360 / रूपए
(c) Rs. 400/ रूपए
(d) Rs. 440 / रूपए
Q2. A watch dealer pays 10% customs duty on a watch which costs Rs. 500 abroad. He desires to make a profit of 20% after giving a discount of 25% to the buyer. The marked price should be
एक घड़ी डीलर, एक घड़ी पर 10% की कस्टम ड्यूटी देता है जिसका विदेश में मूल्य 500 रु है. वह एक खरीददार को 25% की छूट देने के बाद 20% का लाभ कमाना चाहता है. अंकित मूल्य अवश्य ही होना चाहिए:
(a) Rs. 950 /रूपए
(b) Rs. 800 /रूपए
(c) Rs. 880/रूपए
(d) Rs. 660 /रूपए
Q3. A shopkeeper allows 20% discount on his advertised price and to make a profit of 25% on his outlay. What is the advertised price (in Rs.) on which he gains Rs. 6000 ?
एक दुकानदार उसके विज्ञापित मूल्य पर 20% की छूट देता है और उसके परिव्यय पर 25% का लाभ बनाता है. वह विज्ञापित मूल्य क्या है (रु में) जिसपर वह 6000 रु लाभ प्राप्त करता है.
(a) 36000
(b) 37500
(c) 39000
(d) 42500
Q4. Rs. 2420 were divided among A, B, C . so that A : B = 5 : 4 and B : C = 9 : 10 then C gets
2420 रूपये को A, B, C के बीच इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A : B = 5 : 4 और B : C = 9 : 10 तो C को प्राप्त राशि ज्ञात कीजिए.
(a) 680
(b) 800
(c) 900
(d) 950
Q5. 49 kg of blended tea contain Assam and Darjeeling tea in the ratio 5 : 2. Then the quantity of Darjeeling tea is to be added to the mixture to make the ratio of Assam to Darjeeling tea 2 : 1 is
49 किलो मिश्रित चाय में असम और दार्जिलिंग की चाय का अनुपात 5: 2 है, फिर दार्जिलिंग चाय की मात्रा को मिश्रण में कितना जोड़ा जाना चाहिए ताकि असम की चाय का दार्जिलिंग की चाय से अनुपात 2: 1 हो जाए.
(a) 4.5 kg/किलो
(b) 3.5 kg/ किलो
(c) 5 kg/ किलो
(d) 6 kg/ किलो
Q6. Among 132 examinees of a certain school, the ratio of successful to unsuccessful students is 9 : 2. Had 4 more students passed, then the ratio of successful to unsuccessful students will be
एक निश्चित विद्यालय के 132 परीक्षार्थी में, उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से अनुपात 9: 2 है, यदि 4 और अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होते हैं, तो उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से अनुपात क्या होगा?
(a) 14 : 3
(b) 14 : 5
(c) 28 : 3
(d) 28 : 5
Q7. In a regiment the ratio between the number of officers to soldiers was 3 : 31 before battle. In a battle 6 officers and 22 soldiers were killed and the ratio became 1 : 13, the number of officers in the regiment before battle was
एक रेजिमेंट में युद्ध से पहले अधिकारीयों की संख्या का सैनिकों की संख्या से बीच का अनुपात 3: 31 था. एक युद्ध में 6 अधिकारी और 22 सैनिक मारे जाते हैं और अनुपात 1: 13 हो जाता है, युद्ध से पहले रेजिमेंट में अधिकारियों की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 31
(b) 38
(c) 21
(d) 28
Q8. A and B started a joint business. Investment of A was thrice than that of B and the tenure of investment by A was also 2 times that of B. If B got a profit of Rs. 4000, then, the total profit was–
A और B एक संयुक्त कारोबार का आरंभ करते हैं। A का निवेश, B के निवेश से तिगुना है तथा A के निवेश की अवधि भी, B से दुगुनी है। यदि B को 4000 रुपए का लाभ प्राप्त होता है, तो कुल लाभ था-
(a) Rs. 24000 / 24000 रुपए
(b) Rs. 16000 / 16000 रुपए
(c) Rs. 28000 / 28000 रुपए
(d) Rs. 20000 / 20000 रुपए
Q9. Fifteen movie theatres having average 600 customers per theatre per day. If six of the theatres close down but the total theatre attendance stays the same, then the average daily attendance per theatre among the remaining theatres is
पंद्रह सिनेमा घरों में औसतन 600 ग्राहक प्रति सिनेमाघर में प्रतिदिन आते हैं. यदि छः सिनेमाघर बंद हो जाएँ फिर भी सिनेमाघर में कुल उपस्थिति समान रहती है. प्रति सिनेमाघर में दैनिक औसतन उपस्थिति शेष सिनेमाघरों में से कितनी है?
(a) 900
(b) 1000
(c) 1100
(d) 1200
Q10. The average weight of A, B and C is 45 kg. If the average weight of A and B be 40 kg and that of B and C be 43 kg, then the weight of B is :
A, B और C का औसतन वजन 45 किग्रा है. यदि A और B का औसतन वजन 40 किग्रा होगा और B और C का वजन 43 किग्रा है तो B का वजन होगा?
(a) 31 kg/ किग्रा
(b) 32 kg/ किग्रा
(c) 29.5 kg/ किग्रा
(d) 35 kg/ किग्रा
Q11. Due to 25% fall in the rate of eggs, one can buy 2 dozen eggs more than before by investing Rs.162. Then the original rate per dozen of the eggs is
अण्डों की दर में 25% गिरावट आने से एक व्यक्ति पहले की तुलना में 162 रु में 2 दर्जन अधिक अंडे खरीद सकता है. अण्डों की प्रति दर्जन मूल दर है:
(a) Rs. 22/ रुपये
(b) Rs. 24/ रुपये
(c) Rs. 27 / रुपये
(d) Rs. 30 / रुपये
Q12. The population of a town increases at the rate of 10% during the first year and it decreases at the rate of 10% during the second year. If it has 29,700 inhabitants at present, find the number of inhabitants two years ago.
पहले वर्ष के दौरान, एक टाउन की जनसंख्या में 10% की दर से वृद्धि होती है। तथा दूसरे वर्ष में 10% के दर से कमी होती है। यदि इसकी वर्तमान में 29,700 निवासी हैं, तो दो वर्ष पहले निवासियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 25000
(b) 30000
(c) 35000
(d) 28000
Q13. A man invested a sum of money at compound interest. It amounted to Rs. 2420 in 2 years and to Rs. 2662 in 3 years. Find the sum.
एक व्यक्ति ने चक्रवृद्धि ब्याज पर एक धनराशि निवेश की है. यह राशि 2 वर्ष में 2420 रुपये और 3 वर्ष में 2662 रुपये थी. राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 1000/ रुपये
(b) Rs. 2000/ रुपये
(c) Rs. 5082 / रुपये
(d) Rs. 3000/ रुपये
Q14. The distance between A and B is 330 km. A train starts from A and goes towards B with a speed of 60 km/hr at 8.00 AM and 2nd trains starts from B at 9.00 AM with a speed of 75 km/hr and moves towards A. At what time will they meet?
A और B के बीच की दूरी 330 किमी है। एक ट्रेन पूर्वाह्न 8.00 बजे, 60किमी/ घंटा की गति से A से आरंभ होकर B की ओर जाती है तथा दूसरी ट्रेन पूर्वाह्न 9.00 बजे 75किमी/घंटा की गति से B से आरंभ होती है और A की ओर जाती है। वे किस समय मिलेंगी?
(a) 10.00 AM / पूर्वाह्न 10.00
(b) 10.30 AM / पूर्वाह्न 10.30
(c) 11.00 AM / पूर्वाह्न 11.00
(d) 11.30 AM / पूर्वाह्न 11.30
Q15. Last year Mr. A bought two paintings. This year he sold them for Rs. 20,000 each. On one, he made a 25% profit and on the other he had a 25% loss. Then his net profit or loss is
पिछले वर्ष श्रीमान A ने दो पेंटिंग खरीदी थी. इस वर्ष वह प्रत्येक को 20,000रु में बेच देता है. इस पर उसे 25% का लाभ प्राप्त होता है और अन्य पर उसे 25% की हानि प्राप्त होती है. उसका शुद्ध लाभ या हानि है:
(a) He lost more than Rs. 2000/ वह 2000 रुपये से अधिक की हानि हुई
(b) He lost less than Rs. 2000/वह 2000 रूपए से कम की हानि हुई
(c) He earned more than Rs. 2000/वह 2000 रूपए से अधिक अर्जित करता है
(d) H earned less than Rs. 2000/वह 2000 रूपए से कम अर्जित करता है
.button {
padding: 5px 15px;
font-size: 14px;
font-family: inherit;
text-align: Justify;
cursor: pointer;
outline: none;
color: #fff;
background-color: #0BBBF3;
border: none;
border-radius: 5px;
box-shadow: 03px #999;
}
.button:hover {background-color:#c72645}
.button:active {
background-color:#c72645;
box-shadow: 0 5px #666;
transform: translateY(4px);
}